घाटकुसुम्भा : बीती देर शाम प्रखंड में गदबदिया गांव के समीप हरूहर नदी में एक नाव 11000 बोल्ट के बिजली तार से टकरा गई। विस्वस्त सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम घाटकुसुम्भा से चलकर लखीसराय जिले के पाली गाँव एक नाव जा रही थी । उस नाव के ऊपर दर्जन भर लोग सवार थे । सूत्रों ने बताया कि गदबदिया अकरपुर के बीच हरुहर नदी में 11000बोल्ट का बिजली तार बाढ़ के पानी से महज 2 फिट ऊपर ही है । इसके कारण नाव बिजली तार में टकरा गई ।गनीमत यह रही कि उस समय बिजली नही थी । अन्यथा दर्जनों लोगों की जान चली जाती । बताते चले कि उस स्थान पर पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है जिसमे लोगों की जान भी जा चुकी है ।