शेखपुरा : सोमवार के दिन सदर प्रखंड के कोसम्भा हाल्ट गांव में विशेष शिविर लगाकर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बरखा सोलंकी ने नेत्र रोगियों की मुफ्त इलाज , परीक्षण की । शिविर में मरीजों का इलाज किये जाने के साथ -साथ मुफ्त में दवा भी वितरित किया गया। विशेष शिविर में 120 लोंगो के आंखों की जांच की गई। जबकि 20 की संख्या में नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। मालूम हो कि शहर के जाने -माने चिकित्सक और पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की पुत्री डॉ बरखा सोलंकी नेत्र रोग की विशेषज्ञ है। इनके द्वारा जिले में लगातार मुफ्त कैम्प लगाकर नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जा रही है। इस शिविर में जलजमाव और वर्षा के बाबजूद दूरदराज के गांव के लोग अपने आंखों का इलाज कराने पहुंचे। शिविर में डॉ सोलंकी ने लोंगो को अपने आंखों की नियमित देखभाल और जांच करवाने की सलाह भी दी।