शिविर में 120 लोंगो का निःशुल्क नेत्र जांच

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : जिले के ख्यातिप्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बरखा सोलंकी द्वारा शुक्रवार को नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। चेवाडा प्रखंड के अंदौली गाव में आयोजित नेत्र शिविर में 120 लोगो के आँखों की जाँच की गयी। जिसमे से 35 को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। प्राप्त जानकारी में बताया गया कि इस नेत्र शिविर का उद्धाटन मुखिया सुनीता देवी ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी रवि सिंह, अनुज पाण्डेय, समाधि बाबा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में डाक्टर ने आने वाले सभी लोगो का बारी बारी से जाँच किया। उन्हें आँखों की देखभाल की सलाह दी। उन्होंने मौके पर लोगो को मुफ्त दवा भी दिया। मोतियाबिंद ग्रसित लोगो को आपरेशन की सलाह दी।. उन्होंने शिविर में बताया कि आंख लोगो के जीवन की अमूल्य निधि है। इसकी रक्षा करने का दायित्व सभी लोगो की अपनी अपनी है। उन्होंने मोबाइल और लैपटॉप के प्रचलन के कारण आँखों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से बचने की भी सलाह दी.। डा सोलंकी ने लोगो को बच्चो को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी। गौरतलब है कि डा सोलंकी जिले के पूर्व सिविल सर्जन डा एमपी सिंह की पुत्री है। डा सोलंकी के पति प्रशांत कुमार भी जिले के ख्याति प्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। डा बरखा सोलंकी द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में लगातार इस प्रकार का नेत्र शिविर आयोजित कर लोगो को लाभ पहुचाने के प्रयास में जुटी हुईं हैं।