फतुहा (एस एस केशरी) : एहतराम-, ए- ग़ज़ल जहानाबाद के गज़लकार सागर आनंद जी द्वारा आयोजित भव्य आयोजन में फतुहा उच्च विधालय की शिक्षिका कुमारी स्मृति “कुमकुम” को जहानाबाद के अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा रविवार को{माँ प्रभावती देवी } की स्मृति में काव्य विदुषी सम्मान” से सम्मानित हुई. विधालय के प्राचाार्य डा०अरूण कुुमार सिंंह सहित शिक्षक -शिक्षकाओ ने बधाई दी है.