गिद्धौर (अजित कुमार यादव):प्रखंड के अंतर्गत कुंधुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंधुर में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया एवं विद्यालय में ताला लगा दिया उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में पूरी तरह से कुव्यवस्था व्याप्त है, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं, एमडीएम भी नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं बनता हैं। वही रौनक कुमार, सचिन यादव, शीतल राज, अंजली कुमारी, अनुष्का कुमारी, नीतीश कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है जिससे पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित होता है। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पानी की समस्या पर भी बताया कि विद्यालय में दो चापाकल है जो दोनों बीते माह से खराब है। वही बीआरपी वशिष्ठ नारायण यादव ने मौके पर पहुंचकर विभागीय जांच का हवाला देकर छात्र-छात्राओं के हंगामें को शांत किया एवं ताला खुलवाया वहीं इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध बिहारी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 6 शिक्षक पदस्थापित है जो पर्याप्त नहीं है इसके लिए वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दिया गया हैं।