लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव) : प्रखंड के हरला पंचायत के अंतर्गत रामपुर दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा कै अष्टमी स्वरूप महा गौरी माता की विधि वत पुजा अर्चना और आरती करायी गयी। ईश्वरीय ज्ञान से परिपूर्ण कपिल पंडित ने पूरी निष्ठा के साथ रूना देवी पति नरेश यादव को शारदीय नवरात्र में माता के नौ वो स्वरूप की विधि वत पुजा अर्चना करायी गयी। ग्रामीण त्रिलोकी, सरोज, कुन्दन तांती ने बताया कि नरेश यादव ने 2002 में अपने घर के सामने स्थायी दुर्गा मंदिर का निर्माण विधिवत कराया था।नरेश यादव की पत्नी रूना देवी जब से अब तक उसी मंदिर में नित्य दिन सुबह शाम पूजा अर्चना करती है।कहतें हैं कि अष्टमी के दिन रामपुर दुर्गा मंदिर में रूना देवी, भगवती के आगमन के अनुसार भरती है और आये हुए श्रद्धालुओं के कष्टों को हर लेती है।आज के दिन रामपुर दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रहती है।लोग दूर-दूर से अपनी फरियादियों को लेकर रामपुर दुर्गा मंदिर पहुँच कर माता से आशीर्वाद लेती है।इस स्थायी मंदिर में समय-समय पर अष्टजाम का भी आयोजन किया जाता है। इस पूजा में धन्नजय कुमार,सुदामा यादव,जुडन यादव,महेश,सुरेन्द्र,धीरेन्द्र एवं अन्य नवयुवकों ने बढचढ कर भाग लिया है।