शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की तैनाती

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पैक्स चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। यह तैनाती राज्य चुनाव प्राधिकार ने किया है। यहाँ लगभग सभी अधिकारी को निकट के जिला जमुई से भेजा गया है। जिला से भी बड़ी संख्या में अधिकारियो को पैक्स पर्यवेक्षण बनाकर भेजा जा रहा है। प्राधिकार द्वारा सभी प्रखंडो के लिए अलग अलग अधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जनकारी के अनुसार सदर प्रखंड शेखपुरा के लिए जमुई के अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभयन्ता रविशंकर प्रसाद को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उसी प्रकार जमुई के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन मोहन चौधरी को घाटकुसुम्भा, जमुई के शिक्षा विभाग के डीपीओ रामदेव राम को चेवाडा, जमुई के सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियता सुधीर कुमार सिंह को अरियरी, जमुई के डीपीओ श्याम नारायण सिंह को बरबीघा और जमुई जिला के झाझा के सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक अग्रवाल को शेखोपुरसराय प्रखंड के पैक्स चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। यहाँ जिला प्रशासन द्वारा इन अधिकारियो के ठहरने और कार्य करने के आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है।