शहीद सैनिक की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त घटना की सर्वत्र निंदा , दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
चेवाड़ा : बीती रात्रि कुछ शरारती तत्वों ने प्रखंड के एकाढ़ा ग्राम में स्थापित शहीद भारतीय सेना के जवान अंकित राज की प्रतिमा को क्षत-विक्षत कर दिया । बुधवार की सुबह ग्रामीणों और राहगीरों ने शहीद जवान के स्मारक स्थल के समीप उनकी क्षत -विक्षत प्रतिमा को देखा। इस घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है। घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है। साथ ही घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भारत माँ की रक्षा करते शहीद हुए भारतीय सैनिक की अपमान करनेवाले राष्ट्रद्रोहियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की।
उधर लोजपा के जिला अध्यक्ष मो इमाम गलजी ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ।