शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा के निदेशानुसार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी – 2024 के अवसर पर राजगीर नगर परिषद क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ,राजगीर द्वारा पानी टंकियों / बाउंड्री वॉल का पेंटिंग के माध्यम से सौन्दर्यीकरण कार्य प्रगति पर है ।
विदित हो कि राजकीय खेल अकादमी -सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी – 2024 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है ।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं ।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा राजगीर नगर परिषद क्षेत्रों में व्यापक रूप से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है ।