फतुहा (एस एस केशरी) : थाना क्षेत्र के प्रह्लादचक, लशगरीचक गांव के सैंकड़ों महिला-पुरुष सोमवार को शराब ब्रिक्री को लेकर फतुहा थाने के पास पहुंचे और थाने के सामने ही सड़क पर बैठकर फतुहा -पटना पुराने राजमार्ग 30 को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में अवैध शराब का धंधा हो रहा है लेकिन इस पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल है. कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराकर जाम छुड़ाया ।