शराब पीकर हंगामा मचा रहे दो शराबी गिरफ्तार

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
अरियरी : प्रखण्ड के गोहदा गाँव मे छापामारी कर पुलिस ने शराब पीकर नशे की हालत में हंगामा मचा रहे दो शराबियों को धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व महुली ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने किया। इस बाबत पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में गोहदा गाँव के राजेश ठाकुर और रेवता गांव के मदन ठाकुर शराब पीकर रात में गाँव मे हंगामा मचा रहा था। इसकी खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुँचकर नशे की हालत में दोनो को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार शराबियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शेखपुरा जेल भेज दिया गया।