शराब तस्कर गिरफ्तार,एक वारंटी भी धराया

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के भड़रा गांव से पुलिस बलों ने वांछित शराब धंधेबाज को गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार किया।वहीं कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में एक वारंटी को हिरासत में लिया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 2021 में 25 मई को पुलिस बलों द्वारा कुंभियातरी के जंगली क्षेत्रों में दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया था एवं शराब के अलावे शराब निर्माणयुक्ति आदि जब्त किया गया था।उक्त मामले को लेकर रजौली थाना काण्ड संख्या 247/21 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।दर्ज प्राथमिकी में कुल 9 लोगों को नामजद मनाया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस शराब तस्करों के गिरफ्तारी में छापेमारी कर रही थी।इसी दौरान बीते रात्रि बुधवार को एक शराब तस्कर की गुप्त सूचना मिली।सूचना के आलोक में पुलिस बलों के सहयोग से भड़रा गांव निवासी घुटर यादव के पुत्र दिनेश यादव को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।साथ ही बताया कि न्यायालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में पुरानी हरदिया गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र गणेश यादव को पुलिस हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।