शराब के नशे में एक युवक गिरफ्तार।

जमुई

जनादेश न्यूज़ जमुई

सिकन्दरा( प्रवीण कुमार दुबे) : सिकन्दरा मुख्य चौक के समीप मंगलवार की शाम को सिकंदरा निवासी नवल यादव का पुत्र सोनू कुमार उर्फ लालू को सिकंदरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया‌। इसकी जानकारी देते हुए सिकन्दरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कई दिनों से सोनू कुमार उर्फ लालू नशे की हालत में बाइक को लहरिया कट चलाकर लोगों को चकमा दे रहा है। उसकी इस हरकत से कभी भी दुर्घटना हो सकती थी और जानमाल की क्षति हो सकती थी। इस कारण पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार को सिकन्दरा मुख्य चौक से सोनू कुमार को पहले हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब उसकी जांच की गयी तो वह शराब के नशे में पाया गया। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जमुई जेल भेज दिया गया।