व्यवसायी से 20 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधी गिरफ्तार, दो फरार, रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने जेसीबी पर मारी थी गोली

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई(बिधुरंजन उपाध्याय) : दुमका संवेदक से रंगदारी मांगने के आरोप में जरमुंडी पुलिस दो अपराधियों को धर दबोचने में कामयाब रही। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के दामुसिंघा गांव निवासी रंजय राय एवं सिटिकबोना कुरूवा गांव निवासी दिलीप पुजहर है। इसकी जानकारी एसपी वाई एस रमेश ने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के कुशबाद, बजरंगबली मोड़ निवासी संवेदक विकास कुमार के लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है। संवेदक ने फोन पर गाली-गलौज कर रंगदारी मांगने का लिखित शिकायत की थी। मामले में पुलिस कांड संख्या 70/19 के धारा 387 के तहत मामला दर्ज छानबीन में जुट गई थी। व्यवसायी विकास कुमार जेसीबी किराये पर लगाता है। एसपी रमेश ने बताया कि चार की संख्या में अपराधियों ने 27 सितंबर को 20 लाख की रंगदारी 24 घंटे के अंदर नहीं देने पर गोली मार देने का धमकी दिया था। रंगदारी के रकम नहीं देने पर अपराधियों ने 5 अक्टूबर को फायरिंग कर संवेदक को धमकाया था। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम गठित जांच कर कार्रवाई की गई। छापेमारी कर पुलिस ने पहले रंजय राय को गिरफ्त में लिया। बाद में रंजय के निशानदेही पर दिलीप पुजहर की गिरफ्तारी गई। एसपी रमेश ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य दो अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस जल्द ही मास्टर माईंड नारायणपुर निवासी गंगाधर मांझी एवं चुनचुन राय की तलाश तेजी से कर रही है। अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर विकास के जेसीबी का शीशा में गोली मार भाग खड़ें हुए थे । एसपी रमेश ने बताया कि दिलीप पुजहर अपराधिक प्रवृति का है। पूर्व में डकैटी एवं मर्डर केस का वांछित है। दिलीप पुजहर लाल वारंटी भी है। पूर्व में जामा थाना क्षेत्र के कांड संख्या 58/16 के 4 जुलाई 2016 में भादवी की धारा 302, 201, 34, 120 बी के तहत जेल गया था। जहां से नवंबर 2017 में सदर अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। मामले में नगर थाना पुलिस कांड 7/18 के 7 जनवरी 2018 के तहत धारा 224 के तहत पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज किया है।