व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि बीते 09 अक्टूबर को अपराधी मो.चांद, मो.दानिश और मो.तालिब द्वारा व्यवसाई के मोबाइल पर फोन कर 5 लाख की रंगदारी देने की मांग की गई थी । वहीं पैसा नहीं देने पर घर को जलाने की धमकी दी गयी थी।इसकी जानकारी व्यवसायी द्वारा कोतवाली को दी गयी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करने के लिए एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं गौरव मंगला ने बताया कि पूछताछ के दौरान रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किये गए मोबाइल और सीम को भी बरामद कर लिया गया है । वहीं मानक प्रक्रिया का अनुपालन नहीं करते हुए फ़र्ज़ी सिम कार्ड बेचने वाले सिम विक्रेता खड़गपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी बब्लू कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज कर किया गया है ।