बरबीघा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के बीच डॉक्टरों ने काफी प्रशंसनीय भूमिका निभाई है. संक्रमण पर काबू पाने एवं टीकाकरण में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका काफी सराहनीय रही और इनकी तत्परता से ही आज कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में है. शेखपुरा जिले के बरबीघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैसल अरशद को कोरोना संक्रमण काल के बीच बेहतर कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा डॉक्टर फैसल अरशद को प्रशस्ति पत्र दिया गया. डॉक्टर फैसल अरशद को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्साहवर्धन कार्य करने हेतु यह प्रशस्ति पत्र आज स्वास्थ्य सचिव गोरखनाथ के द्वारा उन्हें सौंपा गया. गौरतलब है कि कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जिस वक्त टीका के प्रति लोगों के बीच अफवाहें फैलाई जा रही थी उस दौरान भी उन्होंने लोगों के बीच सुदूरवर्ती गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने का कार्य किए हैं. डॉक्टर फैसल अरशद को कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं विश्वास को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए इनके उत्साह को बढ़ाया है.
डॉक्टर फैसल अरशद को प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद शेखपुरा के सिविल सर्जन ने प्रसन्नता जाहिर की है साथ ही साथ डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने प्रसन्नता व्यक्त किया