वेतन भुगतान के अभाव में नौकरी छोड़े 8 सुरक्षा प्रहरी,रेफरल अस्पताल हुआ गार्ड विहीन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : स्थानीय रेफरल अस्पताल इन दिनों गार्ड विहीन चल रहा है वेतन नहीं मिलने से अस्पताल में तैनात 8 गार्ड नौकरी छोड़ कर चले गए ।इस मामले में चिकित्सक पदाधिकारी डॉक्टर फैजल ने बताया की गार्ड का वेतन पिछले 4 महीनों से रुका हुआ है जिसके कारण गार्ड नाराज होकर अस्पताल से चले गए हैं ।उन्होंने बताया कि यह मामला गार्ड के नियमावली से जुड़ा हुआ है ।जिसमें गार्ड की तैनाती नियम के अनुसार नहीं होने से उनका वेतन रोका गया है। बता दें कि अस्पताल सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती के लिए जो नियम है ।उसमें मिलिट्री से रिटायर 50 वर्ष से नीचे का ही कोई आदमी इस पद पर रह सकता है ।पर अस्पताल में तैनात गार्ड में कोई भी इस करेटेरिया को पूरा नहीं करता है ।
इधर गार्ड नहीं रहने से अस्पताल प्रबंधन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।