बरबीघा : प्रखण्ड क्षेत्र के ख्याति प्राप्त विष्णु धाम सामस मंदिर में शेखपुरा बुधौली बाजार के अरुण वस्त्रालय के ऑनर संजय कुमार ने विष्णु धाम मंदिर में एक 500 ग्राम का चांदी का मुकुट और एक 25 किलो वजन का कासा धातु से बने बेशकीमती घंटा मंदिर प्रबंधक अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी सिंह को स्वेच्छा से मंदिर के लिए प्रदान किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुरारी सिंह ने और कमेटी के सब लोगों को बुलाकर संजय कुमार को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस बाबत न्यास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने बताया कि अब वह दिन दूर नहीं है जब इस मंदिर के निर्माण में उत्साही सहयोग कर्ता पहुँचकर स्वेच्छा से सहायता राशि मंदिर निर्माण मद में देंगे। इसी कड़ी में एक उदाहरण शेखपुरा शहर के अरुण वस्त्रालय के मालिक संजय कुमार ने स्वेच्छा से दूरभाष पर फोन करके बुलाया कि हम दान देना चाहते हैं इसी तरह से लोगों में जागृति उत्साह और उनका मंदिर के प्रति लगाव जैसे बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं कि विश्व के सबसे बड़े विष्णु प्रतिमा तिरुपति बालाजी के तल सामस विष्णु धाम प्रसिद्ध होगा और इसके लिए और मंदिर कमेटी के द्वारा संजय कुमार को बार-बार साधुवाद दिया गया और इसके लिए बधाई दी गई।