विश्व का सबसे बड़ा संविधान,भारत के संविधान को त्योहार के रूप में 26 नवम्बर को मनाएंगें- गोल्डन अम्बेडकर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई(कुंज बिहारी प्रसाद)भारतीय संविधान दिवस मनाने को लेकर आज जमुई स्थित स्व श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में अनिल रविदास जिला प्रधान महासचिव बहुजन दलित मोर्चा की बैठक के अध्यक्षता किया जबकि संचालन राजीव दास चकाई ने आयोजित की गई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर 2019 को जमुई अम्बेडकर चौक पर संविधान दिवस मनाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोल्डन अम्बेडकर प्रदेश अध्यक्ष बहुजन दलित मोर्चा बिहार ने कहा संविधान दिवस जमुई जिला में बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम के उपरांत 5 दिसंबर एवं 6 दिसंबर को बहुजन दलित मोर्चा के बैनर तले सर्व समाजीक संगठन द्वारा संविधान दिवस रथ यात्रा के रूप में सैकड़ों मोटरसाइकल काफिला के साथ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मनाई जाएगी। सभी ब्लॉक में शुभ अवसर पर बाबा साहब संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तस्वीर लगाई जाएगी एवं सभी ब्लॉक में बाबा साहेब के विचार एवं संविधान से संबंधित जानकारियां विस्तार पूर्वक दी जाएगी।अनिल रविदास ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी भारतीय संविधान को त्योहार के रूप हर मानव को मनाना चाहिए । संविधान सिर्फ दलित के लिए नहीं यह संविधान हर समाज भारतीय के लिए है । टिंकू पासवान जिला महासचिव ने कहा कि 26 नवम्बर को जमुई अम्बेडकर चाॅक पर सैकड़ों नहीं हजारों की संख्या में हर समाज के लोग उपस्थित होने के लिए संकल्प लें और संविधान के प्रति त्योहार के रूप में अपना विचार रखें । इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन दास, मनोज दास जिला संयोजक ने कहा कि बहुजन दलित मोर्चा के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष और प्रभारी अपना अपना क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दें । साथ मे, सकलदेव रविदास प्रखण्ड अध्यक्ष खैरा ,महेंद्र दास बहुजन नेता,अशोक पासवान जी बीएसएफ जिला कोऑर्डिनेटर; धननंजय महतो नगर उपाध्यक्ष, संजीत रविदास , प्रदीप दास, सिकंदर रविदास , बीडीएम नेता विश्वजीत कुमार, सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद हुए।