विवाहित और अविवाहित के बीच फुटबॉल की परंपरा जेनेरेशन गेप को कम करने का एक बेहतरीन आइडिया :- बिकास सिंह

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेन्द्र तिवारी) : खैरा प्रखंड के दाबिल पंचायत अंतर्गत कहरडीह गाँव में लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से छठ के पारण के दिन विवाहित बनाम अविवाहित ग्रामीणों के बीच फुटबॉल मैच खेलने की परंपरा चली आ रही है। आज रविवार को पारण के अवसर पर ग्रामीणों ने खेल के आयोजन की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए फुटबॉल मैच का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद विकास सिंह ने उपस्थित होकर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित खेल-प्रेमियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि फुटबॉल मैच तो बहुत होते हैं ,लेकिन इस गांव में 50 वर्षों से अधिक समय से विवाहित-अविवाहित के बीच फुटबॉल मैच कराया जाना अपने आप में अनोखा व दूसरे के लिए प्रेरणा देने लायक कार्य है। इस प्रकार के आयोजन से जेनरेशन गेप के कारण अभिभावक और बच्चों के बीच जो दूरी बनती है, उसे कम करने में मदद मिलती है। साथ ही दोनों जेनरेशनों के बीच बेहतरीन सामंजस्य बिठाने का इससे बेहतर तरीका और कुछ हो ही नहीं सकता। श्री सिंह ने कहा कि यहां की नई पीढ़ी इस भाग दौड़ वाली जिन्दगी में सोसल मीडिया के प्रभाव को कम करने के लिये इस परंपरा को संजो कर रख रही है, जो एक गौरव का विषय है। समाज में ऐसे मैचों को आयोजन अन्य पंचायतों में भी होना चाहिए। आज का विवाहित बनाम अविवाहित टीम के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। अंत मे अविवाहित टीम के मनोज कुमार ने एक गोल दागकर विवाहित टीम को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उक्त मैच में श्री सिंह के अलावे युवा नेता शिवेश पाण्डेय, आयोजक आरपीएफ सह निरीक्षक बृजमोहन सिंह, भगवान सिंह,धीरज कुमार ,चंदन सिंह,पुरुषोत्तम पाण्डेय ,संजय सिंह, रेफरी अनिल सिंह, लालजीत सिंह, कुंदन कुमार मनोज्ञ सिंह सहित सैंकड़ो ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने इस मैच का लुत्फ उठाया।