विधि व्यवस्था विंग की हर माह अलग बैठक होगी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : अब जिले में विधि व्यवस्था (लॉ एंड आर्डर) विंग के कार्यों की अलग से समीक्षा होगी। इसके लिए हर माह क्राइम मीटिंग की तर्ज पर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में विधि व्यवस्था विंग के सभी थानों के एडिशनल एसएचओ भी भाग लेंगे।
क्राइम मीटिंग में विधि व्यवस्था की पूरी समीक्षा नहीं हो पाने के कारण यह आदेश लागू किया गया है। इसे लेकर नवादा के एसपी हरि प्रसाथ एस ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मुख्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक कार्य करने के निर्देश दिये।
एसपी पुलिस सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में बोल रहे थे।
इस दौरान विधि व्यवस्था विंग के एडिशनल एसएचओ से उनके अब तक के कार्यों की समीक्षा की गयी व पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए निदेशित किया गया।
मौके पर एएसपी हेडक्वार्टर महेन्द्र कुमार बसंत्री, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व एडिशनल एसएचओ मौजूद थे।