शेखपुरा : जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियो को सतर्क मोड़ में रहने का निर्देश दिया है। पैगम्बर साहेब के जयंती बाराबफात को लेकर भी सभी अधिकारी और पुलिस को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। डीएम इनायत खान शुक्रवार को जिले के सभी अधिकारी और पुलिस के साथ जिले के विधि व्यवस्था को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक एसपी दयाशंकर, डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा, एसडीओ राकेश कुमार सहित सभी जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी और सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में डीएम ने सभी को विशेष निर्देश जारी किये। उधर विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या राम मंदिर को लेकर सर्वोच्च्य न्यायालय के आने वाले सम्भावित फैसले को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह विशेष बैठक आयोजित की गयी थी। गृह मंत्रालय ने पहले ही सभी प्रदेश को इस सम्बन्ध में परामर्श जारी कर रखा है। इसी मद्देजनर सभी अधिकारी और पुलिस की छुट्टी भी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में डीएम इनायत खान ने पत्रकारों को बताया कि हलाकि यह बैठक केवल अयोध्या मुद्दे पर आयोजित नहीं की गयी थी। पुलिस और अधिकारियो के साथ जिला के विधि व्यवस्था को लेकर इस प्रकार की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि आने वाले त्यौहारों में जिले की विधि व्यवस्था के सुचारू और प्रभावी संधारण को लेकर पुलिस और अधिकरियो को निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में जिले के तत्कालीन विधि व्यवस्था के बारे में सभी से फीडबैक भी प्राप्त किया गया।