विद्युत स्पर्शाघात से बालिका की मौत

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंग्लिश गांव निवासी महेश यादव की पुत्री खुशबू कुमारी की करंट लगने से मौत हो गयी ।
बताया जाता हैकि खुशबु अपने नानी घर पथरा इंग्लिश में रहती थी । खुशबु को सोमवार के दिन करंट लगा था। पटना के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक खुशबु कुमारी रोह के अनैलावारा की रहने वाली थी। मौत के बाद दोनों घरों में मातम छा गया ।
बता दें जिले में आये दिन कहीं न कहीं विद्युत स्पर्शाघात से मौत की घटना हो रही है । बावजूद पुराने बिजली तारों को बदलने का कार्य मंथर गति से किया जा रहा है । बदले जा रहे पोल व तारों की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है ।