फतुहा (एस एस केशरी) : थाना क्षेत्र के नयका रोड़ में वाहन से तेल चोरी के आरोप में एक 30बर्षीय अज्ञात युवक को डाईवरों ने बुधवार की अहले सुबह जमकर पीटाई कर द.जिससें वह जख्मी हो गया जिसे ईलाईज के लिए फतुहा पीएचसी में भत्ती कराया गया जहां ईलाईज के दौरान उस युवक की मौत हो गयी.थानाधयक्ष मनीष कुमार ने बताया की मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है मामले में एक वयकती को गिरफ्तार कर पूछताक्ष की जा रही है. घटना के संबध में बताया जाता है की मृतक युवक किसी वाहन से तेल चोरी कर पिकपभान से भाग रहा था तभी डाईवरों को इसकी भनक लग गयी और पिकभान से खींचकर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी है.जख्मी हालात में उसे ईलाईज के लिए फतुहा पीएचसी में भत्ती कराया गया.जहां ईलाईज के दौरान उसकी मौत हो गयी.