वाहन चेकिंग के दौरान कार सहित विदेशी शराब की खेप धराया , एक गिरफ्तार

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिले के शेखपुरा – बरबीघा मुख्य पथ पर उत्पाद विभाग ने देर शाम शराब की खेप ला रहे कार से 66 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ कार भी जप्त कर ली गयी है। उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप शेखपुरा नगर क्षेत्र में लायी जा रही है। इस सूचना पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने मुख्य पथ पर बिहटा गाव के पास इसे रोक कर शराब बरामद कर लिया। उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सडक पर इस खेप का इंतजार करती रही उत्पाद टीम इंडिका कार के निकट आते ही इसे रोक कर तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान कार्टून में रखा 42 बोतल 750 मिली और 24 बोतल 375 मिली प्रति बोतल में भरा विदेशी शराब पाया गया। कार से कुल 40.500 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। टाटा इंडिया चला रहा कारोबारी नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का केदार प्रसाद का पुत्र सूरज प्रसाद है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी अंकित कर गिरफ्तार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। शराब के साथ बरामद कार के नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।