अरियरी : जिले के अरियरी प्रखण्ड अंतर्गत बेलछी गांव निवासी देवेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार किंकर उर्फ नवलेश कुमार की मौत वाईक दुर्घटना में हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।सूत्रों ने बताया कि गोपाल कुमार किंकर नई दिल्ली के पड़पड गंज में अपना व्यवसाय करता था। गत 30 दिसम्बर को वे वाईक पर सवार होकर अपना आवास लौट रहे थे। तभी वाईक का सन्तुलन खो बैठा और वाईक सड़क के बीचोबीच जाकर टकरा गया। घटना के बेहोशी की अवस्था में दिल्ली पुलिस उसे इलाज हेतु मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर पूर्व मुखिया नवीन कुमार, कांग्रेस नेता श्रवण सिंह , भोला सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।