शेखपुरा : बृहस्पतिवार की देर शाम नगर के मेहूस मोड़ के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई ।जबकि 4 गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।सभी जख्मी युवकों को गंभीर अवस्था में देखते हुए पटना रेफर किया गया ।इलाज में कोताही से उग्र हुए घायल और मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर उपद्रव और तोड़फोड़ किया मृतक युवक की पहचान सदर प्रखंड के बाजितपुर गांव निवासी चंदन बिन के रूप में की गई। इस संबंध में मिली सूचना के अनुसार मेहूस मोड़ के पास दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गए दोनों बाइकों पर तीन और दो युवक सवार थे। हादसे में सभी 5 लोग जख्मी हो गए ।जिनको स्थानीय और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि चार अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया घायल व्यक्ति की पहचान हत्या महा गांव निवासी रफ्तार सिंह बाजीतपुर निवासी कुणाल कुमार बबलू कुमार इत्यादि के रूप में की गई।मृतक की पहचान सदर प्रखंड के कारे गांव के 30 वर्षीय युवक दीपक कुमार के रूप में हुई। घायलों की हालत नाजुक बताई गई है। घटना के पांचों घायल युवकों को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाये जाने के बाद घायलों के परिजन हंगामा मचाने लगे। जिसके कारण अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से निकलकर दुबक गए। फिर मामला शांत होने के बाद 4 घायलों को पटना रेफर कर दिया गया।