वशिष्ठ बाबू के निधन के बाद जागी सरकार, राजकीय सम्नान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना : भारत और बिहार का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाले बिहार के प्रख्यात गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया। वशिष्ठ नारायण सिंह बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। वशिष्ठ बाबू के निधन के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने उन्हें एक एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं कराई। इसको लेकर अब अस्पताल प्रशासन और नीतीश सरकार की काफी आलोचना भी हो रही है।सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस पूरे मामले में PMCH प्रशासन से भी जानकारी मांगी गई है. वशिष्ठ नारायण सिंह का शव फिलहाल पटना में ही है जहां उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने सीएम नीतीश कुमार भी जाएंगे. पटना के कुल्हड़िया कॉम्पलेक्स स्थित उनके भाई के आवास पर शव को रखा गया है जहां अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के बसंतपुर में किया जाएगा….