झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : स्थानीय विधायक सह भाजपा नेता डॉ रविन्द्र यादव का सिमुलतला स्टेशन एवं टेलवा दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा पंडाल में माँ दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे वर्तमान विधायक ने माँ देवी के चरणों मे माथा टेककर आशीर्वाद लिया एवं अपने समर्थकों से कहा कि दशहरा हम सबो के लिए नवीन ऊर्जा आपसी भाई चारा प्रेम सौहार्द को बढ़ावा देने वाली पर्व है माँ जगत जननी जगदम्बा हम सभी की मनोकामना पूर्ण करे।वही दूसरी ओर श्री यादव ने स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सजग दिखे झाझा विधानसभा विधायक डॉ रविन्द्र यादव सिमुलतला क्षेत्र के कनोदी गांव में दर्जनों घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की काम को पूरा कराने के लिए गांव में लाभार्थियों की राशि की जानकारी लेने के लिए कनौदी गांव पहुंचे एवं वहां के स्थानीय लोगों से बात किया एवं जानकारी लेकर मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से मामले निपटारे के लिए बात की उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी का सपना है स्वच्छ भारत में सभी के घरों में शौचालय का निर्माण हो सभी का घर बने इसके लिए हम लोग सभी तत्पर हैं मौके पर भाजपा नेता जफरुला अंसारी,विधानसभा विस्तारक भैयालाल माथुरी,राजीव कुमार (उर्फ) गुडू यादव,रामदेव पासवान,सिंटू साह,सिमुलतला मंडल अध्यक्ष शिव कुमार यादव इंद्रदेव यादव रामदेव दास अजय कुमार दास रहमान प्रमोद साह सेकड़ौ ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।