झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : रविवार को रेफरल अस्पताल में पहुंचकर वर्तमान विधायक डॉ रविंद्र कुमार यादव की ओर से कई ऐसे मरीजों को अपने हाथों से ईलाज किया और कहा कि स्वास्थ्य तभी स्वस्थ रहेगा जब आप स्वच्छ रहेंगे। वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉ बी के रॉय,डॉ नवलकिशोर के साथ डॉ योगेंद्र कुमार,डॉ सदाब अहमद मिलकर वर्तमान विधायक के साथ होकर मरीजों का ईलाज किया और श्री यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की अस्पताल में कमी हो तो लिखित आवेदन दें मैं जिला के चिकित्सा पदाधिकारी,एवं जिलाधिकारी से मिलकर अस्पताल की कमी को पूरा किया जायेगा। वहीं मौके पर भैया लाल माथुरी,रामदेव पासवान,सिंटू साह,जिला पार्षद पवन राम,राजीव कुमार यादव (उर्फ) गुड़ु यादव के साथ दर्जनों युवा मौजूद थे।