वन विभाग से नहीं मिला एनओसी,खैरा- कादरी गंज सड़क निर्माण कार्य बंद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
खैरा (अरुण रंजन) : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत और अधूरे निर्माण वाली सड़कों पर वन विभाग की नियमों का अंडगा अब तक दूर नहीं हो पा रहा है ऐसे में नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यधारा से जोड़ने वाली सरकार की सोच पर ग्रहण लगता दिख रहा है ऐसा ही देखने को मिला है प्रधानमंत्री सड़क योजना संवेदक गायत्री कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करोड़ों की लागत से खैरा कादरी गंज सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था इस सड़क का टेंडर दो साल पूर्व हुआ था जब काम शुरू हुआ तो वन विभाग ने इसे बंद करा दिया वन विभाग ने संवेदक को कहा कि एनओसी लेकर काम कराएं लेकिन आज तक एनओसी नहीं मिला जिससे सड़क निर्माण कार्य बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को झारखंड व नवादा जाने में काफी सुविधा होगी संवेदक एवं स्थानीय ग्रामीण जिले के अधिकारियों तक गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।