वन विभाग के कर्मियों ने जंगली लकड़ियों से लदी हुई ट्रक्टर को जप्त किया।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे )थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात में लकड़ी माफिया द्वारा जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे थे। जिसे बटिया के वन परिसर पदाधिकारी नरेश प्रसाद यादव ने जप्त किया।वन कर्मी नरेश प्र० यादव ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कीमती लकड़ियों को काट कर तस्करी के लिए ट्रक्टर से लेकर जाया जा रहा है।लकड़ी तस्कर ने मजदूरों के द्वारा सिद्धेश्वरी, असौता एवं अन्य जंगलों से लड़की काटवाकर वाहन से ले जाया करते थे। इसलिए सभी वन कर्मियों ने बटिया बेरियर पर ताक लगाकर बैठे थे कि अचानक लकड़ी माफिया का ट्रक्टर जंगली लकड़ियों भरा हुआ आ पहुंचा जिसे वन कर्मियों के द्वारा जप्त कर लिया गया है ।
आगे बताया गया है कि सिद्धेश्वरी , असौता जंगल से ट्रक्टर पर लाद कर सिमल की लकड़ी ले जा रहा है,वन विभाग के पदाधिकारियों ने जिरुहुलिया स्थान के पास रात्रि में ट्रेक्टर समेत चालक को पकड़ लिया। चालक का नाम रविंद्र यादव पिता सरयु यादव ग्राम अमझरी थाना सोनो के रहने वाले हैं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक व लकड़ी मफिया पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मौके पर उपस्थित वन परिसर पदाधिकारी बटिया के नरेश प्रसाद यादव,महेश चंद्र यादव,वन पाल झाझा, पप्पू सिंह चालक समेत सह वन कर्मी, मौजूद थे ।