लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की समारोह पूर्वक मनाई गई जयंती

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके रामचंद्र पासवान की 63 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित शौकत मंजिल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी ।मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की अगुवाई में जिप सदस्य पति दिलीप भाई ,शेखर पासवान,राजकुमार पासवान ,विजय पासवान,तरुण यादव, दिनेश पासवान, पवन मेहता, अमरदीप पासवान, भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ कारु सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने रामचंद्र पासवान के तैल चित्र पर पुष्प मालाएं अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामचंद्र पासवान की कमी पार्टी में हमेशा खलती रहेगी। संगठन की मजबूती में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दलित सेना को भी नया आयाम दिया. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती में लगातार अपना शत प्रतिशत योगदान दिए जाने का संकल्प लिया।