लोक जनशक्ति पार्टी को संगठित करने तथा इसमें सक्रिय भूमिका का निर्वाहन हेतु प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव):प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव निवासी सीताराम पासवान के पुत्र रविंद्र कुमार पासवान को छात्र लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री पासवान को मनोनीत पत्र जिला अध्यक्ष हरेराम कुमार ने देते हुए संगठन को आंतरिक मजबूती प्रदान करने की बात कही इधर, रविंद्र के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत होने पर छात्र प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई दी रविंद्र ने बताया कि जमुई सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व व निर्देशन मैं लोजपा को सशक्त और विस्तारित करने को लेकर सभी कार्यकर्ता प्रयासरत है प्रखंड अध्यक्ष का प्रभार देने के लिए उन्होंने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा दिए गए दायित्वों को निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करेंगे।