लोक आस्था का महापर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को सभी छठ व्रती महिलाओं ने खरना किया,शुरु हो गया 36 घंटे का निर्जला छठव्रत

बेगूसराय
जनादेश न्यूज़ बेगूसराय
बेगूसराय (ब्यूरो नंदकिशोर सिंह) : 2 नवंबर शनिवार को छठ व्रर्ती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्थ देंगी तथा 3 नवंबर को सुबह में उदय मान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ व्रती महिलाएं पारण करेंगी। इस पर्व को लेकर बरौनी रिफायनरी टाउनशिप स्थित छठ घाटों को इस बार दुल्हन की तरह सजाया गया है ।पहले इस तालाब से दो पंपसेट लगातार सभी पानी को बाहर निकाल दिया गया उसके बाद फिर इस तालाब में स्वच्छ पानी दिया गया ,साथ ही गंगाजल भी तालाब के पानी में लाकर गिराया गया है ।इस छठ घाट के चारो तरफ सीढी का रंग रौगन करके आकर्षक ढंग से सजाया गया। रात्रि में दूधिया रोशनी से छठ घाट रिफाइनरी का जगमग कर रहा है ।इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के बड़ी पोखर घाट ,ऑफिसर्स कॉलोनी पोखर ,विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर, नौलखा मंदिर स्थित पोखर ,बाधी पोखर ,मुफस्सिल थाना के निकट का पोखर ,सर्वोदय नगर स्थित का पोखर के अलावे भी कई अन्य तालाबों को भी छठ पूजा को लेकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है।