लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती मनायी गयी।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
अलीगंज (रवि शंकर कुमार)।प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में मनायी गयी। सर्व प्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना,ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने जीवनभर समाजसेवा से जुड़े रहे।वे भारतीय सवतंञता सेनानी और राजनेता थे।उनका जन्म बिहार राज्य के सारण जिला में एक साधारण परिवार पैदा हुए थे।लोजपा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि वे संपूर्ण क्रांति नामक आन्दोलन चलाया था।वे सच्चा समाज सेवक थे।जिन्हे लोकनायक के नाम जाना जाता है।कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव ने कहा कि वे समाजवाद का सम्बंध न केवल उनके राजनीतिक जीवन से था।लोकनायक जयप्रकाश नारायण त्याग एवं बलिदान की प्रति मूर्ति थे। वे क्रान्ति कारी नेता थे।सदैव समाज के प्रति समर्पित रहे।इसलिए उन्हे लोकनायक के नाम से जाना जाता है।वे सवतंञता संग्राम में भी अहम योगदान दिया था।लोगों ने उनके द्वारा किये गये कार्यो की बखान किया।मौके पर प्रो आनंद लाल पाठक, रविशंकर सिंह,उमेश यादव,दारा सिंह,मो बेलाल,सुधीर प्रसाद,धर्मेद्र कुशवाहा,मकेश्वर प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।