मुंगेर (गौरव मिश्रा ) पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान कोतवाली थाना इलाके के कुख्यात अपराधी रवि कुमार उर्फ रवि यादव को गिरफ्तार किया गया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक को उसके लाल दरवाजा में देखे जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के बाद कोतवाली थानाध्यक्ष और स्पेशल सेल की टीम बनाई गई. कोतवाली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान रवि यादव को गिरफ्तार किया गया है. रवि यादव के खिलाफ कोतवाली थाना में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूली के कई मामले दर्ज हैं. जमालपुर और कासिम बाजार थाना में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. कोतवाली थाना में दर्ज नौ आपराधिक मामलों में 8 आपराधिक मामलों में इसके खिलाफ आरोपपत्र भी समर्पित किया जा चुका है. जमीन विवाद में इसने पूरबसराय निवासी मोहम्मद आदिल की हत्या करने की बात कबूल की है. इसके अलावा मछली कारोबार से जुड़े विनोद यादव से दो लाख की रंगदारी मांगने तथा खैरा यादव से एक लाख की रंगदारी मांगने की बात इसने कबूल की है. इसकी गिरफ्तारी से अपराधियों में भय व्याप्त है।