लछुआड़ काली पूजा के सफल संचालन हेतु की गयी बैठक

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकन्दरा (प्रवीण कुमार दुबे) सिकन्दरा प्रखंड स्थित भगवान महावीर के पावन धरती लछुआड़ में माँ काली की पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जाता है यहाँ गिद्धौर महाराजा के समय से ही काली पूजा मनाया जाता है मंदिर में माँ काली की मूर्ति को स्थापित कर तांत्रिक बिधि बिधान से पूजा की जाती है इस मेले में काफी लोग आते है इसलिए मेले के सफल संचालन हेतु आज मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अँचल अधिकारी विनोद चौधरी,प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंद्रन ,सिकन्दरा थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार , मुखिया सह काली पूजा समिति अध्यक्ष शक्तिधर मिश्रा के अध्यक्षता में काली पूजा को ले कर सभी गंभीर बातों पर चर्चा की गयी साथ ही मंदिर की साफ सफाई मंदिर की रंग रोगन का कार्य भी जोर शोर से किया जा रहा है मंदिर में कई करतब दिखाने वाले कलाकार का आना शुरु भी हो गया है यहाँ काफी आकर्षक मेला का आयोजन होता है इस बैठक में मंदिर सचिव मधुकर सिंह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार के अलावे कमिटी के सभी सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे