लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिला पानी पानी हो गया है। पिछले तीन माह से बर्षा की कमी से जूझ रहे जिला को एक इतना पानी मिल गया है। इस बारिश से एक ओर किसानो के चेहरे खिल गए है। जबकि पूरे जिले का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई कार्यालय व सरकारी आवासीय परिसरों में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है। कुछ किसानों के धान से सुख रहे पौधों में नई जान आ गयी है। वहीँ दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।. लगातार बारिश के कारण स्कूली बच्चो को विधालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.।उसी प्रकार कार्यलय, बैंक और न्यायालय जाने वालो को भी कठिनाई का समना करना पड़ रहा है।. इसके उपर शनिवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान ने लोगो को दहला कर रख दिया है। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार सितम्बर माह में जिला में औसतन 205 मिमी बारिश दर्ज की जाति थी। इस दो दिन के बारिश में ही यह आंकड़ा 113 मिमी पार कर गया है। दो दिन में जिले के कई स्थानों में यह बारिश औसत से 285 प्रतिशत दर्ज किया गया। जिला में पूरे साल आमतौर पर कुल 1018 मिली बारिश होता है। इन दो दिनों के बारिश के बाद यह आंकड़ा 485 मिमी तक पहुच गया है। हलाकि यह पूरे बारिश का आधा से भी कम बताया जा रहा है।जिला मुख्यालय स्थित कई सरकारी कार्यालय पानी से घिर गए है. समाहरणालय परिसर स्थित जिला निबंधन कार्यलय और अनुमंडल कार्यलय के चारो ओर जल जमाव के कारण इन कार्यालयों के अन्दर जाना भी मुश्किल हो गया है। जिला न्यायालय से सटे अधिवक्ता के बैठके के स्थान वकालतखाना में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। बारिश का पानी प्रवेश करने से अधिवक्ताओ के टेबल और कुर्सी पानी में आधा से ज्यादा डूब गए हैं. इसके अलावे वकालतखाना के अन्दर जाने और बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।. इस सम्बन्ध में अधिवक्ताओ ने नगर परिषद और जिला प्रशासन ने जल निकासी की मांग की है। जिला मुख्यालय के अलावा सुदूरवर्ती कई प्रखंड मुख्यालय के भवन भी पानी से घिर गए हैं।