लक्ष्मी नारायण की वार्षिक पूजा की तैयारियां जोरों पर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी गांव में मंगलवार को होने वाले वार्षिक लक्ष्मी नारायण पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। विदित हो कि यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को होने वाली वार्षिक पूजा में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं और बाबा लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना करते हैं। भक्तगण यहां अपनी मनोकामना लक्ष्मी नारायण भगवान के सामने रखते हैं । यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव में अपनी हाजिरी जरूर लगाते हैं। इस पूजा के अवसर पर राज्य भर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति भी यहां पधारते हैं और अपनी मनोकामना बाबा के दरबार में रखते हैं। इस दौरान महेश्वरी गांव में एक भव्य मेला लगता है । यह आयोजन कार्तिक मास के पूर्णमासी को प्रत्येक वर्ष होता है जिसमें बाबा लक्ष्मी नारायण का ध्वजारोहण होता है और फिर बहुत ही धूमधाम से उनकी पूजा की जाती है। पूजा के अवसर पर रात्रि में महेश्वरी गांव के युवाओं और ग्रामीणों के द्वारा एक जागरण का भी आयोजन किया जाता है। जिसका यहां उपस्थित लोग भरपूर आनंद उठाते हैं । इसी वार्षिक पूजा के सिलसिले में आज युवाओं और पंचायत के मुखिया द्वारा एक आमत्रंण रैली निकाली गयी और सभी पंचायतों में घूम घूम कर निमंत्रण दिया गया।इस रैली में शामिल लोगों ने सबों को बाबा लक्ष्मी नारायण की पूजा, प्रसाद और जागरण का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अजय सिंह सहित गांव के युवाओं ने प्रखंड के रजौन ,कोनिया, चरका पत्थर ,झुण्डो, मांगोबंदर, झाझा आदि में निमंत्रण का यह कार्यक्रम चलाया। इस रैली में पूजा समिति के सदस्य राजीव सिंह, बलवंत सिंह ,मदन सिंह, प्रीतम सिंह, पंकज, देवानंद सिंह ,अमरेश सिंह, शांतनु सिंह, सुरेश सिंह, गौतम सिंह, चंद्रशेखर सिंह इत्यादि लोग शामिल थे।