जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई से (जिला संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट) लक्ष्मीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राज कुमार जी के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्धजन एवं मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।इस संवाद कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राजकुमार जी उपस्थित लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत हुए। जिसमें लक्ष्मीपुर चौक पर टेम्पू चालक व सब्जी विक्रेताओं के द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने,एवं बालू गाडिय़ों की गति में कमी लाने की बात कही है। वहीं मटिया पैक्स अध्यक्ष सह जमुई मुंगेर कोआपरेटिव बैंक के निदेशक मुकेश यादव ने बताया कि स्कूलों एवं प्राइवेट टयूशन पढने वाले छात्र,छात्राएँ जब साइकिल से चलतें हैं तो आधा रोड़ को छेककर निकलते हैं जो सड़क दुर्घटना का कारण है।ऐसे छात्रों पर नकेल कसने की जरूरत है।इस मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस दिशा में हम ठोस कदम उठाकर शिक्षकों एवं छात्रों पर रोड़ सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं।वहीं लक्ष्मीपुर बाजार में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। इस बैठक में बरहट प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सुरेन्द्र तांती लक्ष्मीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह लोजपा नेता कामदेव यादव,मटिया पंचायत के मुखिया महेश दास,पिडरौन पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार उर्फ टून्नी यादव,हरला पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी घनश्याम साह,मडैया पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी डॉ गंगाधर पंडित,मथुरा साह,लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शमशेर कुमार,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सत्यार्थी,राजेन्द्र बिन्द,एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।