जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ढाडी/पचीसी एवं बांका जिले के बेलहर बगधसवा के जंगलों में सीआरपीएफ 207 कोबरा बटालियन एवं जमुई जिला पुलिस बल ने रविवार 03 नवम्बर को संयुक्त रूप से सर्च आॅपरेशन चलाया गया। इस सर्च आॅपरेशन में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ढाडी गाँव से सोमवार 04 नवम्बर को एक संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसका नाम मंजय हेम्ब्रम,पिता भोला हेम्ब्रम साकिनः दोबटिया,थाना बरहट जिला जमुई का निवासी है। आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि ढाडी गाँव से गिरफ्तार नक्सली रमेश हेम्ब्रम का भाई है।गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है और गिरफ्तार मंजय हेम्ब्रम के पास से दो देशी कट्टा,05 जिन्दा कारतूस- 315,तथा 01 गोली का प्रकसन कैप निकला हुआ है और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार, नक्सली रमेश हेम्ब्रम का भाई मंजय हेम्ब्रम ने कई कांडों में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। इस सर्च अभियान में जमुई जिले के 207 सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के साथ जिला पुलिस बल शामिल थे।