लक्ष्मीपुर( संजय कुमार ) : श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर का पंडाल तिरुपति बालाजी मन्दिर के लुक में दिखेगा।जिसमें माता वैष्णवी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही साथ भव्य पूजा अर्चना किया जायेगा। इस बार मेले में श्रद्धालुओं के लिए ब्रेक डांस,तारा माची,बच्चों के लिए भी अनेक प्रकार के रोचक खेल की समुचित व्यवस्था की गयी है। पूरे मंदिर के साथ ही साथ बाजार तक सजावट की जिम्मेदारी असरगंज डेकोरेशन को दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए जगह जगह पर सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गयी है।आज मंदिर में सप्तम पुजा माता कालरात्री की पूरे विधि विधान से ईश्वरीय ज्ञान से परिपूर्ण पंडित विपिन झा द्वारा कराया जा रहा है।कहतें हैं कि कालरात्री माता की भयंकर व विकराल रूप से राक्षसों में भय छा गया और जो भी श्रद्धालु कालरात्री माता की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करती है उसके सारे काल कष्ट दूर हो जाती है। श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शमशेर कुमार सचिव थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सत्यार्थी के सफल संचालन में,एवं कर्मठता से भरा हुआ कमिटी के सदस्यगण की निगरानी में मेले को अंतिम रूप दिया जा रहा है।कहीं भी कोई चूक ना हो,हर जगहों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।क्यों कि लक्ष्मीपुर में दुर्गा मेला चार दिन तक रहता है और सभी वालंटियर की पैनी नजर हर क्षेत्र में रहती है।इसका खुद कमान संभालने में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह तत्पर रहते हैं और कमिटी के अध्यक्ष शमशेर और कोषाध्यक्ष सत्यार्थी जी पल पल की खबर रखते हुए मेला का सफल संचालन करते हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर से सटे माँ वैष्णवी का दरबार पिछले 59 वर्षों से सजाया जा रहा है।बताया जाता है कि 1960 के दशक में थाना प्रभारी ने माँ वैष्णवी का दरबार सजाया था जो आज भव्य रूप लेता जा रहा है।कोषाध्यक्ष सत्यार्थी ने बताया कि मंदिर की नींव दिवंगत सोनिया देवी के द्वारा रखी गई थी,जो मंदिर आज स्थानीय लोगों के सहयोग से विशाल मंदिर का रूप ले लिया ।