रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला में 145 को मिला रोजगार

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय सिरदला जीविका कार्यालय के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन बी पी एम् रेशमी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जीविका के बारे में अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी प्रखंड विकास  पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ,रोजगार प्रबंधक दीलिप कुमार गुप्ता एंव प्रखंड परियोजना प्रबंधक रश्मि कुमारी ने भी मुख्यमत्री कौशल विकास सह रोजगार  पाने की सही रास्ते की जानकारी दिए।
मेले में कुल 13 कंपनियों ने सही स्वरोजगार हेतु राष्ट्रिय लधु उधोग संस्थान एंव ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने भी युवाओ के आवेदन लिए । मेले में कुल 550 युवाओं एवम् युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिसमे 145 युवाओँ को नियोजित किया।
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने जीविका के कार्यों की सराहना करते हुए प्रखंड के लिए एक अच्छा अवसर बताया।मेले में पूर्व नियोजित युवाओ को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्द्धन किया गया।
मंच का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृतुन्जय सिंह एंव अर्चना कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोजगार साधन सेवी सिकंदर कुमार ने किया ।
इस  अवसर पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिमन्यु कुमार , अविनास कुमार ,मो  परवेज जावेद , जीविका के जिला स्तररिय प्रबंधक  धनमेन्द्र कुमार , सुनील कुमार ,वारिस इकबाल इत्यादि उपस्थित रहे।