गिद्धौर( अजित कुमार यादव): दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्य सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. रामस्वरूप चौधरी सचिव डॉ प्रदीप कुमार, समिति सदस्य प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केशरी, दिलीप रविदास, श्रवण यादव, कला देवी, सीमा कुमारी, संजू कुमारी, राजहंस पाठक आदि बैठक में उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने निम्न प्रस्ताव को पारित किया, रोगी कल्याण समिति के सचिव पद रिक्त रहने के कारण सभी सदस्य के द्वारा एकमत से सचिव पद पर डॉ. प्रदीप कुमार का चयन किया। वहीं अधिसूचित क्षेत्र के सदस्य पद खाली रहने के कारण रोगी कल्याण समिति के सदस्यों की सहमति से श्रवण यादव को सदस्य पद पर रखा गया। बैठक में समिति अनीता देवी पति नरेश यादव को सदस्य पद पर नियुक्त किया गया। अस्पताल परिसर के चारों और घेराबंदी पंचायत या प्रखंड के किसी मद से पारित कराने का बैठक में निर्णय लिया गया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में सभी प्रकार की दवाइयां एवं उपकरण की सूची प्रखंड प्रमुख के द्वारा सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया। प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र को यथाशीघ्र पूर्ण रक्षित करते हुए नए सिरे से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों द्वारा चिकित्सा एवं कर्मचारियों का रोस्टर ड्यूटी चार्ट समिति के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी सदस्यों से निर्णय लिया गया। वहीं सांसद चिराग पासवान से एसी युक्त एंबुलेंस की मांग किये जाने की भी सदस्यों ने बैठक में चर्चा की।