रैली की तैयारी को ले बैठक

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : पटना के गांधी मैदान में 7 नवंबर को होने वाले भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से रैली को एेतिहासिक बनाने को ले बैठक का आयोजन किया गया । जिला अध्यक्ष टुनटुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले से भारी संख्या में लोगों को ले जाने का संकल्प लिया गया ।
बैठक में मौजूद राकेश बाबा,कुमार रोशन,ललन कुमार कंहैया, दीपक सिंह गुलु,छोटू पहलाद सुमन टनटन लाल बिहारी गोपाल कुमार धीरज कुमार ने जिलावासियों अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है । निर्णय लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में ले जाएंगे। लोग अपने वाहन के अलावा बस-ट्रेन में भी जाएंगे। बैठक में कई लोगों ने विचार रखा।