नालंदा : बिहार के नालंदा में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना जिले के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड की है जहां ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस हादसे को टाला. दरअसल एकंगरसराय के राजभवन के पास गेट नंबर 27 पर सोमवार को हटिया से इस्लामपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो रसोई गैस सिलेंडर से भरा वाहन अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. ट्रेन को देखकर गैस वाहन के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाई लेकिन उसकी गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई. इसी दौरान ट्रेन चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और बड़ा हादसा होने से बचा. अगर ट्रेन अपनी स्पीड से रसोई गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी से टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था.