नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा निवासी 65 वर्षीय बूंदी मांझी को रहने के लिए घर में जगह नही मिली तो पिछले 6 महीने से नवादा रेलवे स्टेशन के माल गेादाम में रहकर जीवन जी रहा है। बूंदी नेबताया कि वर्षों पहले अपने गांव से शहर कमाने के लिए आए थे। कुछ दिन बाद शहर के रेलवे स्टेशन के बगल में मिर्जापुर में एक छोटा सा घर बनाए थे। फिलहाल उस घर में परिवार के 19 लोग रह रहे हैं। अधिक परिवार और छोटी सी घर होने के कारण जगह के अभाव रहने के कारण दिन भर मजदूरी करने के बाद रात्रि में रेलवे के माल गोदाम में पिछले छह माह से गुजर वसर कर रहा है ।