जनादेश न्यूज़ जमुई बरहट ( धीरज कुमार सिंह ) मंगलवार को जमुई स्टेशन पर आरपीएफ की टीम द्वारा स्टेशन परिसर को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर आर के कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्टेशन परिसर में लगे दुकानों को हटवाया।आरपीएफ की इस कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए आफरा-तफरी का माहौल बन गया।कुछ देर तक तो लोग कुछ समझ भी नहीं पाए कि अचानक यह भगदड़ कैसे हुई और आरपीएफ द्वारा वेंडर को क्यों खदेड़ा जा रहा है।हालांकि यह अतिक्रमण अभियान सिर्फ रेलवे स्टेशन परिसर में ही नहीं बल्कि इसके अलावा लक्ष्मीपुर-मलयपुर सड़क से सटे रेलवे परिसर में अवस्थित दुकानों व अस्थाई निर्माण को जल्द हटाने का आदेश दिया।