रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की हुई  शिनाख्त यूपीएससी परीक्षा नहीं निकाल पाने का था मलाल।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
 
 बरहट(धीरज कुमार सिंह) बंशीपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 412/ 414 ओर 412/416 के बीच से मिली लाश की  शिनाख्त आज कर ली गई है । मृतक की पहचान नवादा जिला के गांधीनगर गांव के विक्रम कुमार उम्र 25 पिता बलराम चौधरी के रूप में की गई है। मृतक के पॉकेट से मिली रेलवे टिकट नवादा से किउल के आधार पर  जीआरपी जमुई ने नवादा जीआरपी से संपर्क स्थापित कर  मृतक की शिनाख्त के लिए फोटो भिजवाई थी।  मृतक के परिजनों ने फोटो  की शिनाख्त कर जमुई जीआरपी से संपर्क स्थापित कर लाश की पहचान की। परिजनों के अनुसार मृतक विक्रम  बीते 22 नवंबर को अपने घर से बाजार जाने की बात कह निकला था। इस दौरान उसने अपना मोबाइल घर में ही छोड़ दिया था। मृतक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता सताने लगी। 22 नवंबर को खोजबीन के पश्चात 23 नवंबर को उनके परिजन नवादा नगर थाना में युवक के गुमशुदा होने का आवेदन दिया था। नवादा थानाध्यक्ष ने परिजनों को अगले दिन  खोजबीन के पश्चात थाना बुलाया था। वहीं 23 नवंबर को परिजन जब थाना गए तो नवादा नगर थानाध्यक्ष ने परिजनों से जीआरपी थाना से संपर्क स्थापित करने को कहा। नवादा जीआरपी से संपर्क स्थापित करने के बाद परिजनों ने मृतक युवक की जानकारी मिली तथा परिजनों द्वारा इसकी शिनाख्त की गयी ।  मृतक की शिनाख्त  होने के पश्चात परिजन जमुई आए और जीआरपी जमुई में लिखित आवेदन दे लाश को अपने साथ घर लेते चले गए । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक  खड़कपुर से आईआईटियन था। बीते 2 वर्ष से वह यूपीएससी की परीक्षा दे रहा था। पीटी व मेंस निकालने के पश्चात इंटरव्यू में उसका सेलेक्शन नहीं हो पाया जिस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था मृतक युवक को चार भाई और दो बहन है। बड़ा भाई एयरफोर्स असिस्टेंट है दुसरा भाई झारखंड में इंजिनीयर है ये तीसरे नंबर पे था जबकी चौथा आई टी आई की तैयारी कर रहा है जबकी दोनो बहनें शिक्षिका है शायद इसी वजह से वह दबाब में था और उसने ऐसा कदम उठाया। परिजनों के अनुसार मृतक के पिता बलराम चौधरी एलआईसी एजेंट व माता शिक्षित शिक्षिका है